पंजाबी यूनिवर्सिटी में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब राज्य में शिक्षा कभी कर्जे के नीचे नहीं दबेगी। यदि शिक्षा तीसरा नेत्र है तो सरकार को बच्चों को शिक्षा के लिए चौथा नेत्र खोल लेना चाहिए। पंजाब राज्य को इंडस्ट्रीयल हब बनाया जाएगा।
यूनिवर्सिटी से युवा डिग्रीयां लेकर बाहर जा रहे हैं अगर सरकार के पास नौकरियां नहीं है तो युवा वर्ग टंकियां पर चढ़ जाते हैं धरने देने लग जाते हैं। पंजाबियों में आईडा की कमी नहीं है, अगर कमी है तो सिर्फ सही प्लेटफार्म की है। CM मान ने ऐलान किया कि पंजाब पुलिस के हर रैंक में 2100 से ज्यादा लड़के-लड़कियां भर्ती किए जाएंगे। हर साल यह भर्ती होगी। भर्ती के लिए टैस्ट देने के बाद बिना किसी शिफारिश के नौकरी मिलेगी। पंजाब सरकार का पूरा ध्यान रोजगार पर है। पंजाब में रह कर अपना भविष्य बनाएं। युवाओं को विदेश जाने की नौबत नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब में रोजगार लेकर आए। इस दौरान उन्होंने पंजाबी भाषा को लेकर कहा कि पंजाब में रहते हुए पंजाबी बोलने का फैसला किया गया है कितनी अजीब बात है। कोई भी भाषा सीखों पंजाब सरकार मना नहीं करती लेकिन पंजाबी जरूरी है।