नोएडा मेट्रो में सफ़र करने वालों के लिए यह खबर बहुत ख़ास है, क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों के लिए आने वाले गणतंत्र दिवस से अगले 10 दिन तक के लिए एक तोहफा देने वाली है। एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले 26 जनवरी से लेकर अगले 10 दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा यह बयान मंगलवार को जारी किया गया है कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाता है। वहीं, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 साल पूरे करने वाला है. इस उपलक्ष्य में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगी. ये कार्ड एनएमआरसी एसबीआई के साथ मिलकर डिजाइन करेगी यानी 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं।
नोट : मेट्रो कार्ड बनाने के लिए ₹100 का चार्ज एनएमआरसी की तरफ से लिया जाता है. ऐसे में 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कार्ड बनवाते समय 100 रुपये का शुल्क नहीं लगेगा.