IOA ने बनाई सात सदस्यीय कमेटी : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की अब जांच की जाएगी। इसके IOA ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, सहदेव यादव और दो वकील भी शामिल हैं।
आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा को बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने लिखित शिकायत भेजी थी। शिकायत में पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए थे।